अंबिकापुर@नाबालिग किशोरी का अपहरण कर बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,13 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोचिंग गर्ई नाबालिग लडकी का अपहरण कर एक युवक बनारस यूपी ले गया और वहां उससे शादी का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। परिजन की रिपोर्ट पुलिस ने नाबालिग बालिका को बनारस से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी 4 नवंबर को घर से कोचिंग गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गई थी। परिजन ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बनारस यूपी से बरामद किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरविन्द कुमार दास अपहरण कर बनारस ले गया था और यहां शादी का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजामा दिया है। पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी अरविन्द दास उम्र 24 वर्ष निवासी मदारपुर थाना डुमरिया जिला गया बिहार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पूर्व की धारा के साथ 64(2)(ड), 87 बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोडकर कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply