Breaking News

रायपुर@ प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग

Share

@ सीनियर्स ने जूनियर्स से की बर्बरता,
@ सिर मुंडवाए और मांगी छात्राओं की फोटो…
रायपुर,11 नवम्बर 2024 (ए)।
रायपुर मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होते ही जूनियर एमबीबीएस छात्रों को सीनियर छात्रों द्वारा अमानवीय रैगिंग का शिकार बनाया गया। पीçड़त छात्रों ने बताया कि उन्हें जबरन सिर मुंडवाने और मारपीट सहने पर मजबूर किया गया। इस दौरान सीनियर्स ने वॉट्सऐप ग्रूप बनाकर छात्राओं की तस्वीरें मांगने जैसी अनुचित मांगें भी कीं।
प्रथम वर्ष के छात्रों के कॉलेज में दाखिला लेने के करीब 20 दिन के भीतर ही यह रैगिंग का मामला उजागर हुआ है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि द्वितीय वर्ष के सीनियर छात्रों ने जूनियर्स से सामान्य दिखने वाले कपड़े पहनने, साधारण बैग का उपयोग करने और स्टाइलिश जूते न पहनने जैसे फरमान जारी किए। यह दबाव भी बनाया गया कि सभी जूनियर्स अपने सिर मुंडवाएं, जिससे उनकी पहचान स्थापित की जा सके।
जूनियर छात्रों ने हॉस्टल में सीनियर्स द्वारा किए गए उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग सेल से जांच कराई। जांच के बाद दोषी पाए गए छात्रों में अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है।
2015 और 2022 में भी दर्ज हुए थे रैगिंग के मामले
रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामलों का इतिहास रहा है। 2015 में भी इसी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान रैगिंग का मामला सामने आया था, जिसके चलते 86 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसी प्रकार 2022 में डेंटल कॉलेज में भी रैगिंग का मामला उजागर हुआ था।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply