अम्बिकापुर,@बीयर लेकर नशे में धुा नाच रहे ये सरकारी कर्मचारी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, SDM ने लिया संज्ञान

Share


वहीं नशे में धुा कर्मचारियों का हाथ में बीयर का बॉटल लेकर डांस करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है

अम्बिकापुर,10 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा के मैनपाट जनपद के कर्मचारियों का नशे में धुा होकर डांस करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मैनपाट जनपद के कई कर्मचारी हाथ में बीयर की बोतल लेकर नशे में धुा होकर नाचते दिख रहे है।
वहीं नशे में धुा कर्मचारियों का हाथ में बीयर का बॉटल लेकर डांस करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। वहीं इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत में सीतापुर स्ष्ठरू रवि राही ने बताया कि वायरल वीडियो शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैनपाट के बाहर का नजर आ रहा है जिसमें जनपद के कुछ कर्मचारी अपने हाथ में बीयर का बॉटल लेकर नशे में धुा होकर डांस करते नजर आ रहें हैं।
वहीं सीतापुर स्ष्ठरू रवि राही ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा और आगे उचित कड़ी वैधानिक कारवाई की जाएगी। क्योंकि नशे में धुा होकर ऐसा कृत्य करना जनपद के कर्मचारियों को शोभा नहीं देता है और यह अनुचित है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply