अम्बिकापुर@गोठानों में अब तक 15772 क्विंटल पैरादान

Share

अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।जिले के गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए किसानों से पैरादान करवाया जा रहा है। पैरादान से अब तक 260 गोठानों में 15772 मि्ंटल पैरा संग्रहण किया जा चुका है।जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद पंचायत के 46 गोठान में 2827 कि्ंवटल, लखनपुर जनपद के 39 गोठान में 2441 कि्ंवटल, उदयपुर जनपद के 42 गोठान में 2380 कि्ंवटल, लुण्ड्रा जनपद के 55 गोठान में 3222 कि्ंवटल, बतौली जनपद के 34 गोठान में 1722 कि्ंवटल, सीतापुर जनपद के 26 गोठान में 1985 कि्ंवटल तथा मैनपाट जनपद के 18 गोठान में 1160 कि्ंवटल की पैरादान किसानों के द्वारा किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply