नई दिल्ली,@ दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल

Share

नई दिल्ली,10 नवम्बर 2024 (ए)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक व्यापारी से सरेआम रंगदारी मांगी गई। भाजपा से दिल्ली की कानून-व्यवस्था ही नहीं संभल रही है, तो जनता पूरी दिल्ली की जिम्मेदारी उसे कैसे दे दे।उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। आम आदमी पार्टी के ही विधायक और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर कहा कि दिल्ली में रविवार को सुबह-सुबह फिर एक व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की खबर आई है। कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा है, जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सरेआम गोलीबारी या रंगदारी मांगने की खबर न आ रही हो। गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने के चक्कर में भाजपा ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है। इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी गई। अगर भाजपा से कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दे दे।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply