नई दिल्ली,@ संजीव खन्ना बनेंगे अगले मुख्य न्यायाधीश

Share

नई दिल्ली,09 नवम्बर 2024 (ए)। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ रविवार को रिटायर हो रहे हैं। शुक्रवार को उनका सुप्रीम कोर्ट में लास्ट वर्किंग डे था। अब अगले सीजेआई संजीव खन्ना बनेंगे। जस्टिस खन्ना ने सोमवार को 51वें सीजेआई की शपथ लेने से पहले अपनी मॉर्निंग वॉक रोक दी है। दरअसल, जस्टिस खन्ना रोजाना सुबह दिल्ली स्थित लोधी गार्डन और अपने आवास के आसपास सुबह मॉर्निंग वॉक करते थे, लेकिन पिछले दिनों अगले सीजेआई के रूप में हुई उनकी नियुक्ति के बाद से ही उन्हें सुझाव दिया गया कि वे अकेले मॉर्निंग वॉक पर जाने के बजाए प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली सिक्योरिटी के साथ जाएं। इसके बाद जस्टिस खन्ना ने फैसला किया कि वे मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाएंगे।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply