मुंबई@ आरएसएस ने उतारी स्पेशल 65 टीम

Share

@ हिंदुओं को एकजुट करने के लिए शुरू कीं सैकड़ों बैठकें
मुंबई,09 नवम्बर 2024 (ए)।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब केवल 11 दिन बचे हैं और चुनावी हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मैदान में उतर आया है। चुनाव से ठीक पहले, आरएसएस ने अपने ‘सजग रहो’ अभियान के तहत 65 विशेष संगठनों की एक टीम बनाई है, जो हिंदुओं को एकजुट करने का काम कर रही है।
महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी का मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति (भा.ज.पा., एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी) के बीच सीधा मुकाबला है। इन दोनों गठबंधनों के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से काम चल रहा है, और अब आरएसएस ने भी मैदान में उतरकर अपनी रणनीति को और तेज कर दिया है।
संघ का नारा: एक हैं तो सेफ हैं
आरएसएस के सूत्रों के अनुसार, सजग रहो और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों का उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति या दल के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह हिंदू समाज को एकजुट करने और उसे मजबूत करने का प्रयास है। यह नारे समाज के भीतर एकता, अखंडता और समरसता को बढ़ावा देने के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन नारों को लेकर व्यापक प्रचार शुरू किया है, ताकि हिंदू समाज में एकता बनी रहे।
संघ का मिशन:हिंदुओं को एकजुट करना
आरएसएस की ‘स्पेशल 65’ टीम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और विभाजन की दीवारों को तोड़ना है। संघ का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत, संघ हिंदू समुदाय को एकजुट करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसके अलावा, आरएसएस के सहयोगी संगठन इस नारे के माध्यम से हिंदू समाज के भीतर जातिगत भेदभाव और मतभेदों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण चुनावी मैदान
बीजेपी ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 2014 में 122 सीटें और 2019 में 105 सीटें जीती थीं। ऐसे में, आरएसएस का यह अभियान महायुति को सत्ता में बनाए रखने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply