सूरजपुर@जनसहयोग से चट्टीडांड़ स्कूल में लागू किया हाउस ड्रेस का नियम

Share


प्रधान पाठक के आग्रह पर समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने उपलध कराया बच्चों को हाउस ड्रेस

सूरजपुर,09 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ में निजी स्कूलों की तरह बच्चों को बुधवार और शनिवार को हाउस ड्रेस पहनने का नियम लागू किया गया है। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बताया कि उन्होंने सूरजपुर के समाजसेवी सूरज मेडिकल स्टोर के संचालक सुनील अग्रवाल से बच्चों के लिए हाउस ड्रेस लागू करने के संबंध में चर्चा किया था,सुनील अग्रवाल ने भी सेवा के इस कार्य के लिए तुरंत हामी भर विद्यालय में अध्ययनरत सभी 35 बच्चों के लिए हाउस ड्रेस उपलध कराने की बात कहीं थी । इसी तारतम्य में सुनील अग्रवाल अपनी पत्नी श्रीमती चंचल अग्रवाल के साथ विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के सभी बच्चों को पीले रंग का टी शर्ट और काले रंग का लोवर हाउस ड्रेस के रूप में वितरित किया। हाउस ड्रेस पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पहली बार हाउस ड्रेस पहनकर स्कूल आने पर बच्चों में उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस सहयोग के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा,शाला प्रबंधन समिति और पालक शिक्षक समिति के सभी सदस्यों ने विद्यालय परिवार की ओर सुनील अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गोविंद नारायण चन्द्रा और शिक्षिका श्रीमती पूजा पाठक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply