@ फ टकार के बाद शहर की सड़ड़कें हुई चकाचक
बिलासपुर,08 नवम्बर 2024 (ए)। प्रदेश भर में सड़कों की दुर्दशा व खस्ता हाल से हो रही परेशानियों पर हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की। हाईकोर्ट के लगातार अफसरों व राज्य शासन को फटकार लगाते हुए सड़कों
की स्थिति सुधारने आदेश दिया था। ऐसे में इसका असर शहर में देखने को मिल रहा है। शहर के कुछ क्षेत्रों की बेकार सड़कें चकाचक हो गई है। मरम्मत का कार्य तेजी से हो रहा है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सड़कों की खराब हालत को सुधारने लगातार सुनवाई कर सरकार व निगम प्रशासन ने जवाब मांग रहा है। ऐसे में शहर की लगभग 20 से अधिक क्षेत्रों के
सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा किया गया है। लगातार हाईकोर्ट के मॉनिटरिंग का यह असर है। सालों से खराब सड़कों को मरम्मत किया जा रहा है।
इसमें खास तौर पर नर्मदा नगर चौक के तरफ मुंगेली बाइपास रोड, मंगला चौक से उस्लापुर ओवर ब्रिज, मुंगेली नाका से सर्किट हाउस मध्यनगरी चौक से सत्यम चौक, सत्यम चौक से मगरपारा, मगरपारा चौक से भारतीय नगर चौक, सीएमडी चौक से गायत्री मंदिर चौक, रानी सती मंदिर रोड, पावर हास चौक से गुंबर पेट्रोल पंप तक, पुराना हरिभूमि चौक से बृहस्पति बाजार तक, देवकीनंदन चौक तक, भक्त कंवर राम गेट से साईं मंदिर नेहरू नगर, नर्मदा नगर क्षेत्र, जगमल चौक, मन्नू चौक दयालबंद रोड, जेल रोड, राजेन्द्र नगर से डाकघर तक, आजाद चौक मंगला व सेंट फ्रांसिस चौक तक के सड़कों का मरम्मत किया गया है। वहीं अभी और भी क्षेत्रों का कार्य चलेगा।
राज्य सरकार ने कहा था मरम्मत का कार्य होगा
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार से सड़कों की दुर्दशा को लेकर सवाल उठाए थे। तब महाधिवक्ता ने राज्य सरकार की तरफ से जवाब पेश करते हुए बताया था कि सड़कों की मरम्मत और पेच रिपेयरिंग के लिए राज्य शासन ने बजट जारी कर दिया है। जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …