नई दिल्ली@पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं का माप

Share

@ उत्तर प्रदेश महिला आयोग का प्रस्ताव
नई दिल्ली,08 नवम्बर 2024 (ए)।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़े सिलने के लिए उनकी नाप नहीं ले सकेंगे। इसके स्थान पर महिला टेलर नियुक्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही, जिम में भी महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर रखने का प्रस्ताव दिया गया है ताकि वे किसी भी प्रकार के बैड टच से सुरक्षित रहें। आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इस प्रस्ताव को महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के आत्मसम्मान और उनके कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
चौहान ने यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारी हों और महिलाएं उनकी सेवाएं लेना चाहें, तो उन्हें लिखित सहमति देनी होगी। साथ ही, पार्लर, जिम और टेलर की दुकानों पर पुरुष कर्मचारियों की मौजूदगी का सत्यापन पुलिस द्वारा कराया जाएगा।महिला आयोग की 28 अक्तूबर को हुई बैठक में जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे महिला जिम, योगा सेंटर, स्कूल, नाट्य कला केंद्र, बुटीक और कोचिंग सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। महिला जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर अनिवार्य होंगे और उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए जाएंगे। स्कूल बसों में महिला सुरक्षा कर्मी या शिक्षिका की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है, वहीं, नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस ट्रेनर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply