रायपुर,@एसीबी ने निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के मामले में किया खुलासा 25 करोड़ की संपत्ति

Share

रायपुर,14 जनवरी 2022 (ए)। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह से पूछताछ के बाद एसीबी ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल करीब 450 म्युचुअल फंड में 15 करोड़ रुपये लगाने की जानकारी मिली है। वहीं परिवार के नाम पर 125 बीमा पॉलिसी भी ली है। उल्लेखनीय है कि जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और अवैध उगाही के मामलों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं। एसीबी ने कहा है कि जीपी सिंह ने 450 म्युचुअल फंड में 15 करोड़ लगाए हैं और साथ ही परिवार के नाम पर 125 बीमा पॉलिसी भी ली है। एसीबी का दावा है कि 25 करोड़ से भी ज्यादा की अवैध संपत्ति और इन्वेस्टमेंट जीपी सिंह ने कर रखी है। एसीबी के मुताबिक रिमांड में पूछताछ के दौरान निलंबित एडीजी सिंह किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दे रहे हैं। एसीबी के मुताबिक सिंह ने काले धन को छुपाने के लिए शैल कंपनी में 93 वर्षीय पिता को कंसल्टेंट, 80 साल की मां को लाइजनिंग अफसर बनाकर रखा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply