रायपुर,@टैंकर खरीदी घोटाले में करोड़ों के भ्रष्टाचार करने वाले सीईओ के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव

Share


रायपुर,14 जनवरी 2022 (ए)। जनपद पंचायत सिमगा द्वारा ग्रीष्म ऋतु में टैंकर से पानी आपूर्ति के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आबंटित टैंकरों की संख्या में कमीशनबाजी कर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले सीईओ की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज जनपद पंचायत अध्यक्षा वीणा आडिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले जिन्हें पुलिस बल ने अधिकारी कालोनी सिविल लाइन के पास रोका। समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन अथवा मुख्यमंत्री निवास का कोई भी अधिकारी प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। चर्चा के दौरान वीणा ने बताया कि टैंकर खरीदी के मामले में सीईओ से अनेकोबार जानकारी मांगी गई लेकिन हर बार उन्होंने गोलमोल जवाब देकर जनप्रतिनिधि को गुमराह किया। मुख्यमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में उन्होंने स्पष्ट रूप से सीईओ की बर्खास्तगी की मांग की है साथ ही टैंकर खरीदी घोटाले में अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply