नई दिल्ली @वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को देंगी बूस्टर डोज

Share

31 जनवरी से होगी बजट सत्र की शुरूआत

नई दिल्ली 14 जनवरी 2022 (ए)। देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि संसद का बजट सत्र की शुरुआत ३1 जनवरी से होने वाली है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-2३ का बजट पेश करेंगी। कोरोना संक्रमण के बीच वह एक और बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलने की संभावना है। वहीं, दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
हाल ही में एक खबर यह भी आई थी कि संसद भवन के 700 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
संसद भवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ’यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मी कोरोना संक्रमित थे लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 700 पार कर गया है। पिछले तीन दिनों में ही करीब 4& फीसदी की वृद्धि इन आंकड़ों में हुई है।
रा’यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि संक्रमितों में से करीब 200 कर्मचारी रा’यसभा के हैं। बाकी लोकसभा एवं अन्य विभागों से जुड़े बताए जाते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply