@2 दिन में आठ पेशेंट मिले
भोपाल,06 नवम्बर 2024 (ए)। गुलाबी सर्दी की शुरुआत होते ही राज्य में दिल धोखा देने लगा है। राजधानी भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल में बीते दो दिनों में 8 मरीज हार्ट अटैक संबंधित पहुंचे हैं। जिन्हें ठंड की वजह से सीने में दर्द हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ह्रदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगती है। इस खतरे से बेहतर जीवन शैली अपना कर और ठंड से बचाव कर बचा जा सकता है। मंगलवार से उत्तरी हवाएं राजधानी में आने लगी हैं। तेज ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है। नवंबर से लेकर जनवरी तक में रोगों में 25 फीसदी तक की वृद्धि होती है। डॉक्टरों के अनुसार अनियमित दिनचर्या और बाहर के खानपान से दिल की बीमारी बढ़ रही है।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …