प्रतापपुर,06 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत खैराडीह में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री के प्रयोग के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक मद से 2 लाख रुपये की लागत से किए जा रहे निर्माण कार्य में घटिया और गला किस्म की ईंटों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे निर्माण की गुणवाा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह निर्माण कार्य प्राथमिक विद्यालय के निकट किया जा रहा है, जो कि बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य में इस्तेमाल की गई ईंटें न केवल कमजोर हैं, बल्कि उनकी निर्माण प्रक्रिया भी मानकों के अनुरूप नहीं है। लोगों का कहना है कि ऐसे घटिया निर्माण से भविष्य में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के अधिकारियों से भी सवाल किए गए, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया,तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …