अंबिकापुर@पटवारी को रिश्वत देने के लिए एक व्यक्ति ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांगे उधार में रुपए

Share

अंबिकापुर,05 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक अजीबो गरीब मामला मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन में आया है। जनदर्शन में मन एक व्यक्ति ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए 8500 रुपए उधारी के लिए आवेदन दिया है। पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिश्वत नहीं दे पा रहा है इस लिए वह कलेक्टर सरगुजा आवेदन किया है. पीडि़त का कहना है उसे अगर उधार पैसा मिलता है तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके पैसा वापस कर देगा। वही ऐसा मामला सामने आने के बाद सरगुजा राजस्व विभाग की पोल खोल एक बार फिर खुल गई है।
दरअसल अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदन दिया जिसमें उसने अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए कलेक्टर सरगुजा को बताया कि अम्बिकापुर पटवारी श्रवण द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है और उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है.लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 8500 रूपये उधार में मांगे हैं और पीडि़त का कहना है कि वह मैकेनिक का काम करता है और धीरे-धीरे कलेक्टर के द्वारा उधार में मिलने वाले पैसे को वह पटा देगा। वही इस मामले अम्बिकापुर एसडीएम फगैस सिंहा का कहना है कि आज कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है। मामले उनके संज्ञान में है इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के पश्चात दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply