@छत्तीसगढ़ में एशिया का सबसे बड़ा छठ घाट भी तैयार
रायपुर,05 नवम्बर 2024 (ए)।ःछत्तीसगढ़ समेत देशभर में आज नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। इस साल छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाई जा रही है। यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ की बात करे तो दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़ और जगदलपुर समेत तमाम जिलों में छठ घाट बनाए गए हैं। वहीं बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट बनाया गया है।
36 घंटे का निर्जला व्रत और सूर्य को अर्ध्य
छठ पूजा का मुख्य आकर्षण है 36 घंटे का निर्जला व्रत। इस व्रत में बिना जल के उपवास किया जाता हैं और सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की जाती हैं। मान्यता है कि इस पूजा से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है, और सूर्य देव का आशीर्वाद परिवार पर हमेशा बना रहता है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …