अंबिकापर,05 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चार दिवसीय सूर्य उपासना का महा पर्व छठ मंगलवार को नहान खान के साथ शुरू हो गया। व्रतियों ने पूरी शुद्धता के साथ भोजन तैयार कर ग्रहण किया। अंबिकापुर के शंकरघाट और श्याम घुनघुट्टा नदी तट सहित अन्य छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्योपासना करेंगे। वहीं छठ को लेकर खरीदारी शुरू हो गई है। बुधवार को घाट बंधन की विधि पूरी की जाएगी। पूरे दिन श्रद्धालु निर्जला रहकर शाम की छठ घाट पर घाट बंधन करेंगी। इसके बाद घर आकर खीर,पुड़ी का प्रसाद तैयार कर ग्रहण करेंगे। इसके बाद अन्य लोग भी प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा और गुरुवार की शाम को श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे। वहीं शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देंगे। इसके बाद श्रद्धालु 36 घंटे का व्रत तोड़ेंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …