@कविता @सड़क दुर्घटना

Share


हर दिन सड़क,
दुर्घटना होता रहता ह
फिर भी लोंग,
गाड़ी स्पीड से चलाते हैं!
हमारी एक गलती से ,
बहुत नुकसान होता हैं!
इसमें न जाने,
कौन क्या क्या खो देता हैं!
गाड़ी चलाते समय,
सावधानी बरतना हैं!
ट्रैफिक के नियमों का,
हमें पालन करना हैं!
नशे से दुर रहना हैं,
हेल्मेंट का प्रयोग करना हैं!
संकेतों को देखकर,
सडक पार करना हैं!
कृष्णा चौहान
अमेरी, तह.-बरमकेला
सारंगढ़-बिलाईगढ़(छ.ग.)


Share

Check Also

लेख@ आधी सच्चाई का लाइव तमाशा रिश्तों की मौत का नया मंच

Share आजकल लोग निजी झगड़ों और रिश्तों की परेशानियों को सोशल मीडिया पर लाइव आकर …

Leave a Reply