अंबिकापुर,@छठ पूजा के लिए घुनघुट्टा में बनाए गए हैं 21 सौ घाट

Share


अंबिकापुर,04 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। घुनघुट्टा नदी की घाट पर इस वर्ष छठव्रतियों को छठ पूजा के लिए 2100 घाटों की सुविधा मिलेगी। इस बात की जानकारी आज घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता एवं अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने एक प्रेसवार्ता में दी। यह समिति विगत कई वर्षों से घुनघुट्टा नदी ग्राम करजी-सोहागा में छठव्रतियों की सेवा में कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी समिति के सदस्यों ने 15 दिन पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। घाटों को चौड़ा करने की ओर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया था, जिसके फलस्वरूप विगत वर्ष 1100 घाट की तुलना में 1000 अधिक कुल 2100 घाटों का निर्माण किया गया है। पार्किंग के लिए मुख्य मार्ग के सहारे 4 एकड़ अतिरिक्त भूमि विकसित किया गया है। दरिमा रोड का निर्माण हो जाने के कारण आवागमन बाधित नहीं होगा। आवागमन सुचारू बनाने के लिए समिति के स्वयंसेवक भी कार्य करेंगे। इस वर्ष छठ के दौरान 7 नवंबर को जबलपुर की बैंड पार्टी दी सावन बैंड अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देगी। 8 नवंबर को प्रातः गंगा आरती का आयोजन होगा। समिति ने जानकारी दी है कि घुनघुट्टा तट पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए पर्व के दौरान पूरी व्यवस्था रहेगी। आज की प्रेसवार्ता के दौरान समिति के सदस्य संजीव कश्यप, उाम राजवाड़े, नारद गुप्ता, आशुमाल, योगेश, नीलेश कश्यप, राकेश सोनी, मुकेश गिरी प्रकाश सोनी आदि मौजूद थे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply