Breaking News

मुंबई@ महिला को माल कहने पर मचा बवाल

Share

@ मुंबई में बवाल,उद्धव की पार्टी पर भड़कीं शिवसेना की ये महिला उम्मीदवार
मुंबई,01 नवम्बर 2024 (ए)।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा। इस बीच शाइना की उम्मीदवारी को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के बयान को लेकर महाराष्ट्र में बवाल शुरु हो गया है।
दरअसल अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है। अरविंद सावंत के इस बयान पर विवाद बढ़ गया है और शाइना ने इसके जवाब में महिला कार्ड चला है और कहा, महिला हूं, माल नहीं हूं।
शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं। शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है, वो अब तब बीजेपी की प्रवक्ता थीं।शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सांवत ने कहा, उनकी हालत देखिए वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं और टिकट मिला शिंदे सेना से। यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा, यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है, अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।
उद्धव गुट के सांसद सावंत के बयान पर शाइना ने खासी नाराजगी जताई और पलटवार किया है. शायना एनसी ने कहा, वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं। शाइना का कहना था कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी। अरविंद सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली औरत नहीं है जो निकल पड़ी है, जनता इनको बेहाल करेगी। शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं..।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply