मनेन्द्रगढ़ @उत्साह के साथ मनायी गई मकर संक्रांति

Share

मनेन्द्रगढ़ 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा तट पर परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकट मोचन धाम आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार पहुचकर स्नान-ध्यान किया एवं पूजन-अर्चन कर पारिवारिक सुख-समृद्घि की कामना की।मकर संक्रांति सूर्यउपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशी से निकलकर मकर राशी में प्रवेश करते हैं। इस दिन से सूर्य उत्तरायन हो जाते हैं, इसके कारण दिन धीरे-धीरे बड़ा होने लगता है तथा समस्त जीवों को आधुनिक ऊर्जा मिलने लगती है। पर्व के मद्देनजर 14 जनवरी बुधवार को श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदो गंगा तट में स्नान किया और यहाँ विराजित देवी-देवताओं के दर्शन कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। सिद्धबाबा पहाड़ी में भी श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में भगवान शिव की आराधना की।मकर संक्रांति के अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा सिद्ध बाबा मंदिर में फूलों की सजावट की गई मकर संक्रांति पर हसदेव गंगा तट एवं श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में आज से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ। मेले में उमड़ी भीड़ ने पर्यटन का आनंद लिया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply