लखनपुर@दो दुकानों में छापा मारकर 234 बोरी धान व 145 बोरी पीडीएस चावल जप्त

Share

लखनपुर 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देशन व एसडीएम अनिकेत साहू के मार्गदर्शन में लखनपुर नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे ने 13 जनवरी दिन गुरुवार की शाम धान वा पीडीएस चावल का अवैध भंडारण करने वाले दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए धान व चावल बोरी जप्त की गई है धान के अवैध भंडारण करने की सूचना मिलने उपरांत एसडीएम अनिकेत साहू व प्रभारी तहसीलदार सुभाष शुक्ला के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा टीम गठित करते हुए लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुन्नी डुमर घाट में संतोस यादव व देश राज अग्रवाल के दुकानों में दबिश दी जहाँ 234 बोरी धान सहित बड़ी मात्रा में 145 बोरी पीडीएस चावल जप्त किया गया उक्त धान और पीडीएस चावल के संबंध में दस्तावेज मांगे गए परन्तु दुकानदारों के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार व खाद निरीक्षक के द्वारा पंचनामा करवाई कर उक्त धान व पीडीएस चावल को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम को पत्र प्रेषित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी डूमर घाट निवासी संतोष यादव के यहां से 142 बोरी धान 75 बोरी पीडीएस चावल व देशराज अग्रवाल के यहां से 92 बोरा धान 70 बोरा के लिए चावल जप्त कर जप्त करते हुए अग्रिम एसडीएम को पत्र प्रेषित किया गया है इस पूरी कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक लखनपुर वा राजस्व अमला की टीम मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply