- सरकार के इस कार्यवाही से यह प्रतीत हो रहा है कि सरकार पीडि़त को न्याय दिलाने की ओर काम कर रही है…
- थोड़ी देर से ही सही…पर प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी के हत्यारे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की बड़ी कार्यवाही
-समरोज खान-
सूरजपुर,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में 13 अक्टूबर को हुई थी बड़ी वारदात, जिसमें कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू व उनके मित्रों के द्वारा प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या कर दी गई थी, वह भी उस समय जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर था, तभी से सभी आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने साथ ही उनके घर तोड़ने तक की मांग हो रही थी, घटना के 15 दिन बाद अंततः बड़ी कार्यवाही देखने को मिली जब आरोपी के घर व गोदाम पर सुबह ही जेसीबी लेकर प्रशासन पहुंच गई और अवैध बने मकान व गोदाम को तोड़कर धराशाई कर दिया, इस कार्यवाही को लेकर जहां सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आती रही वहीं शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कार्यवाही की गई। ज्ञात हो की पिछले 13 अक्टूबर को कोतवाली के प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, इस वारदात ने सबको हिला कर रख दिया था। हत्या के आरोपियों के पकड़ में आने के बाद नगर पालिका ने मुख्य आरोपी कुलदीप के पिता व चाचा के मकान में अवैध कजा हटाने नोटिस चस्पा किया था, उसके बाद यह कार्यवाही की गई है। पुराना बाजार स्थित मकान के पीछे हिस्से के अवैध कजे को जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को रोक दिया गया था। बताया जाता है कि रिंग रोड सहित तीन चार स्थानों में अवैध कजे को भी हटाने की कार्यवाही की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी थी बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में कबाड़ भी जप्त किया गया है।
किसी को भी नहीं लगी भनक जेसीबी व प्रशासनिक अमले को देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित
सूरजपुर नगर सहित आसपास एक साथ चार स्थानों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। जिला प्रशासन,पुलिस और नगर पालिका का अमला इन स्थानों पर तैनात है। सोमवार तड़के 5 बजे अवैध निर्माण को ढहाने पूरी टीम जुटी। सुबह छह बजे एक साथ चार स्थानों पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की गई। एक दर्जन जेसीबी एक्सवेटर लगाए गए हैं। इलाके की बेरिकेटिंग कर दी गई है ताकि लोगों की पहुंच वहां तक न हो। अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई नगर के पुराना बाजार सहित मानपुर तिलसिवां और रिंग रोड में चल रही है। यह कार्यवाही होनी है इस बात को लेकर किसी को भी चौंकाने वाली थी सुबह प्रशासनिक अमले को देखकर लोग भी आश्चर्यचकित हो गए कि आखिर यह क्या हो रहा है।
यह पूरा मामला
बता दें कि सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और आलिया की नृशंस हत्या सहित कई पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले में शामिल कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के बाद से ही नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने उसके अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की थी। बढ़ते दबाव के बीच 15 अक्टूबर को नगर पालिका प्रशासन ने कुलदीप साहू के पिता और चाचा की तमाम अवैध संपçायों पर नोटिस चस्पा कर इसे हटाने के आदेश दिए थे। तब से यह संभावना बनी थी कि जल्द ही अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। इस घटना के बाद एसपी एमआर अहिरे और कलेक्टर रोहित व्यास का स्थानांतरण भी कर दिया गया। सोमवार को पुलिस और प्रशासन सहित नगर पालिका की टीम ने कुलदीप साहू की अवैध संपçायों को ढहाने की कार्यवाही शुरू कर दी। सूरजपुर के पुराना बाजार पारा, मानपुर वार्ड क्रमांक 14 तिलसिवां सर्किट हाउस और रिंग रोड में बेजा कजा हटाने की कार्यवाही चल रही है।
कार्यवाही में यह थे शामिल
कार्यवाही के लिए सूरजपुर के एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, रामानुजनगर एसडीएम अजय मोरियम, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह के अलावा लटोरी, सूरजपुर, भैयाथान, भटगांव और रामानुजनगर के तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एडिशनल एसपी संतोष महतो भी पुलिस अमले के साथ अवैध कजा निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यह कार्यवाही आज दिन भर चलने की संभावना है।
शहर को छावनी में किया गया तब्दील
आरोपी कुलदीप साहू के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कमर कसकर सुबह से ही घटनास्थल पर उपस्थित होकर अतिक्रमण को तोड़ने हेतु बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूरे शहर को छावनी में तदील कर दिया गया।
इन सौ डिस्बिल जमीन से हटाई गई अतिक्रमण
चार जगह पर लगभग सौ डिस्मिल से अतिक्रमण हटाया गया है जिस में मुख्य आरोपी का घर भी शामिल था, राजस्व विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड सूरजपुर, ग्राम पंचायत तिलसुआ, मानपुर इन चार जगहों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है जिसमे सौ एकड़ की भूमि शामिल है। इस में बेदखली की कार्रवाई हुई है, दो दर्जन पटवारी, छह तहसीलदार, तीन एसडीएम, दस ट्रैक्टर, आठ जेसीबी सहित एक पोकलाइन मशीन, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने देर शाम को ही सभी जिले के थाना चौकियों के बलों को जिला मुख्यालय के कोतवाली में बुलाया गया था।
आरोपी व आरोपी के परिजनों के लगभग
75 डिसमिल जमीन से हटाया गया कब्जा
पुराना बाजारपारा में तकरीबन 25 डिसमिल का अवैध बाउंड्री वॉल निर्माण किया गया है जहां कबाड़ रखने के लिए, गोदाम भी बनाए गए हैं। इसी तरह मानपुर वार्ड क्रमांक 14 में 50 डिसमिल जमीन है जहां कई कमरे और चार दीवारी के साथ गोदाम तैयार किया गया है। यह सभी अवैध बताया गया है। इसके अलावा सर्किट हाउस के पास करीब चार एकड़ जमीन में बीच-बीच में गोदाम और कई कमरों का निर्माण है यहां भी तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। सर्किट हाउस के पास रिंग रोड में भी कुछ जमीन में निर्माण हुआ है यहां अभी तोड़ने की कार्यवाही शुरू नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि दोपहर तक यहां भी प्रशासन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।