गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदलकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। साजिद अब शेखर बन गया और उसने अपनी प्रेमिका काजल के साथ विवाह कर लिया। इस घटना के वीडियो को हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है
इंदौर से भागे
प्रेमी जोड़े की कहानी
मामला गुना जिले का है,
जहां मुस्लिम युवक साजिद और हिंदू युवती काजल इंदौर से एक साथ लापता हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को दोनों को राजस्थान से ढूंढ निकाला और गुना लाकर एसडीएम के सामने उनके बयान दर्ज किए। बयान के दौरान काजल ने साजिद के साथ रहने की जिद की। इस बीच, काजल और साजिद के परिवारजन तथा हिंदू संगठनों के लोग भी वहां मौजूद थे। उन्होंने
साजिद से पूछा कि यदि काजल धर्म बदलने को तैयार है, तो क्या वह भी उसके लिए धर्म परिवर्तन कर सकता है। इस पर साजिद राजी हो गया और उसने शेखर बनकर हिंदू रीति-रिवाज से काजल से विवाह कर लिया। उसने काजल की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी पत्नी बना लिया।
