अंबिकापुर@शराब सेवन कर भारी वाहन चलाने वाले 109 लोगों से वसूले गए समन शुल्क

Share


अंबिकापुर,27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शराब सेवन कर वाहन चलाने के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं होती है। वहीं त्योहार के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा वाहन चालकों की ब्रेथ ऐनालाइजर से जांच की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 109 वाहन चालकों से 1 लाख 4 हजार600 रुपए समन शुल्क वसूले गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड में भारी वाहन चालकों की सघन चेकिंग की गई। बस चालकों एवं मुख्य मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहन चालकों की ब्रेथ ऐनालाइजर से जांच की गई। इस दौरान 109 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। जिनसे 1 लाख 4 हजार600 रुपए समन शुल्क वसूले गए। वहीं वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। इस दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत सहित यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply