अम्बिकापुर@युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहगा पतरापारा में 9 सितंबर को पुरानी रंजिश पर युवक ने एक व्यक्ति पर चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मिनहाज खान दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहगा पतरापारा का रहने वाला है। वह 4 सितंबर को अपने भाई अरबाज खान व अन्य लोगों के साथ गांव में ही दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहा था। तभी सामू उर्फ श्यामू ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से मिनहाज के गर्दन पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं घटना की रिपोर्ट आहत के भाई अरबाज ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी श्यामू पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी सोहगा पतरापारा थाना दरिमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply