अम्बिकापुर@गुरु का कर्तव्य देश को नई दिशा देने की है जिम्मेदारी

Share


डाइट में नवनियुक्त शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

अम्बिकापुर,२6 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण में माध्यमिक शाला के नवनियुक्त शिक्षकों का अधिस्थापन प्रशिक्षण 21 से 25 अक्टूबर तक दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 155 शिक्षक उपस्थित थे। इस दौरान एनईपी 2020, एनसीएफ, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, उत्कृष्ट विद्यालय, नवाजतन, समावेशी शिक्षा, शाला अभिलेश, विद्यालय प्रबंधन, स्काउट गाइड, इको क्लब, शिक्षा विभाग की योजनाएं, शिक्षा विभाग की संरचना, अवकाश के नियम, तनाव प्रबंधन, नैतिक शिक्षा सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के प्राचार्य केसी गुप्ता ने अधिस्थापना प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु की महिमा हमारे देश में सबसे ऊपर रहा है। यह एक व्यवसाय नहीं बल्कि देश को नई दिशा देने की जिम्मेदारी है। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी ओंकार नाथ तिवारी, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी ङ्क्षसह, अंजू पांडेय, रचना सिंह, अर्चना सिन्हा, सुस्मिता मुखर्जी, अरशद शान, व्याख्याता मीना शुक्ला, अशोक पांडेय के अलावा डाइट के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply