कोरिया@तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर

Share

कोरिया 25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फड़मुंशी संघ मानदेय की राशि भुगतान न होने को लेकर हड़ताल पर।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फडमुंशी संघ के कोरिया जिलाध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि मोदी की गारंटी एवं भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता फड मुंशीयों को 25000 प्रति वर्ष मानदेय की राशि भुगतान की घोषणा की गई थी पर भुगतान नहीं हो रहा जिसे लेकर हम धरने पर बैठे हैं और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है और मांग की है कि जल्द से जल्द चुनाव वर्ष 2023 में जो घोषणा तेंदूपत्ता फड़ मुंशीयों को कमीशन के अतिरिक्त 25000 रुपए वार्षिक मानदेय राशी का शीघ्र ही भुगतान करे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply