खड़गवां@वन भूमि पर बने तालाब को पाट कर अवैध कब्जा जेसीबी मशीन से किया जा रहा था कब्जा

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। रेंज के धनपुर (अनबोलनी) के वन विभाग कि जमीन जिस पर पूर्व में नरवा घुरवा के तहत तालाब का निर्माण कराया गया था उस तालाब को धनपुर निवासी विजय कुमार साहू के द्वारा स्वयं अपनी जेसीबी मशीन क्रमांक सी जी 16 सी एल 2201 से पाट कर खेत बना रहा था वन विभाग की जमीन पर मशीन से हरे भरे कई बड़े बड़े पेड़ों को तालाब में गिराकर जेसीबी से जमीन पर अवैध कजा किया जा रहा था यह कार्य वन विभाग के सूत्रों से जानकारी मिल रही थी की ये अवैध खेत निर्माण कार्य को रात में किया जाता था जैसे ही खड़गवां वन विभाग परिक्षेत्र के अधिकारियों को जानकारी लगी कि धनपुर निवासी विजय के द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब पर अवैध कजा करने के लिए तालाब से लगी भूमि के बड़े बड़े पेड़ों को गिराकर भूमि को समतल कर रहा है जिस पर खड़गवां के वन परिक्षेत्रा अधिकारी अपने दल बल के साथ धनपुर अनबोलनी में पहुंच कर अवैध रूप से जेसीबी मशीन से हो रहे निर्माण कार्य को रोककर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन को जप्त कर खड़गवां वन परिक्षेत्र में लाकर खड़ा कराया गया है । आगे की कार्यवाही भी जारी है इस तरह खड़गवां वन परिक्षेत्र में वनों को नष्ट कर अवैध कजा बड़े जोरों पर किया जा रहा है ऐसी कार्यवाही खड़गवां परिक्षेत्र में पहली कार्यवाही है इस तरह की कार्यवाही से वन परिक्षेत्र की भूमि पर हो रहे अवैध कजे पर रोक लगेगी। इस संबंध में खड़गवां वन परिक्षेत्रा अधिकारी अर्जुन सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि वन भूमि पर बड़े बड़े पेड़ों को गिराकर अवैध कजा कर किया जा रहा था जिसके तहत वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में राजसात की कार्यवाही कि गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply