लखनपुर,@ सड़क किनारे युवक के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी परिजनों ने जताई हत्या के आशंका

Share


लखनपुर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर मुख्य मार्ग के अटल चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के चेहरे में चोट के निशान है। मृतक युवक का नाम राकेश सिंह पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम गोरता बाबूपारा थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है।घटना की सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है वहीं परीजनों के द्वारा चेहरे में चोट के निशान होने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लखनपुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक 32 वर्षी युवक राकेश सिंह किसी कार्य से गुरुवार की शाम भरतपुर गया हुआ था। जिसके बाद आज सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला है। शुक्रवार की सुबह युवक के सामने से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply