Breaking News

अंबिकापुर@ चोरी करने की नीयत से गृह अतिचार करने का असफल प्रयास करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,मामले का आरोपी किया गया गिरफ़्तार

Share


थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही…
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही…

अंबिकापुर,24 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनेश गुप्ता साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 14/09/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 11/09/24 कों तमजीत नामक युवक प्रार्थी के बाड़ी से पुराना बास कों लेकर दीवाल से लगाकर बाहर की ओर उतर रहा था, तब प्रार्थी एवं अन्य आस पास के लोग देकर बास खींच दिए और युवक तमजीत निचे गिर कर भाग रहा था जिसे आस पास के लोग पकडे थे, आरोपी तमजीत प्रार्थी के मकान मे चोरी करने की नीयत से घुसा था, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 127/24 धारा 331(4), 62 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा चोरी के अन्य मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी तमजीत कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार किया जाना शेष था जिसमे पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया हया जो आरोपी द्वारा अपना नाम तमजीत खान उम्र 19 वर्ष साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर प्रार्थी दिनेश गुप्ता के मकान मे चोरी करने की नीयत से घुसना और चोरी करने का असफल प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ, प्रधान आरक्षक मनीजर राम, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा शामिल रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply