@ शाम ढलते ही नागिन शुरू कर देती है इंतकाम…
@ 5 दिन में 5 लोगों को डसा 3 की हुई मौत…
हापुड,24 अक्टूबर 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक रहस्यमयी सांप को लेकर सदरपुर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। रहस्यमयी सांप गांव वालों पर अंधेरा होने पर हमला करता है और फिर गायब हो जाता है। सांप ने अब तक पांच लोगों को डसा है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों में डर का माहौल बना है।जानकारी के अनुसार मेरठ से हापुड़ पुलिस ने 11 हजार रूपये में सपेरे बुलाए जो बीन बजाकर जहरीले सांप को पकड़ने गांव पहुंची सपेरों की टीम घंटों सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी हाथ नहीं आया जहरीला सांप। यह मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर का है ।
