अंबिकापुर,23 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग लालच व नासमझी के कारण इसके शिकार हो जा रहे हैं। वहीं सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 5 से 20 अक्टूबर तक साइबर जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। 15 दिनों तक छात्र-छात्राओं, युवकों, महिलाओं को साइबर अपराध से बचने व सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्व करने की जानकारी दी गई। बुधवार को सरगुजा पुलिस द्वारा इसका समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में एसपी योगेश पटेल ने कहा कि साइबर जागरुकता पखवाड़ा साइबर वालेंटियर्स एवं पुलिस के सहयोग से संपन्न हुआ है। 15 दिनों तक जागरुकता अभियान चलाकर लगभग 20 हजार लोगों को जागरुक किया गया। साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से पार्सल में आपçाजनक सामान पकड़े जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपçाजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब कर देने की धमकी देकर
डिजिटल अरेस्ट के मामले, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलों में गिरफ्तारी का भय दिखाकर,दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए एक निर्धारित रकम की मांग की जाती है। एसपी ने बताया कि अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो इसके लिए त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण है। ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर पीडि़तों को त्वरित सहायता उपलध कराई जा सके। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध से जुड़ी पैंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान होली क्रॉस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस कैडेट्स को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …