अंबिकापुर@जनजातियों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं

Share


अंबिकापुर,23 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में 23 अक्टूबर को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आदिवासी विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई। महाविद्यालय छात्राओं ने करमा नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि जबतक जनजातियों का विकास नहीं होगा तो देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस तरह के आयोजन जनजातियों के गौरवशाली अतीत का उत्सा है। इस दौरान महान आदिवासी विभूतियों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि आयुक्त सरगुजा संभाग जीआर चुरेंद्र ने कहा कि जनजाजीय सामाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए हमें आदिवासी जीवन दर्शन को अपनाना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता जनजातिया गौरव सामाज इंदर भगत ने कहा कि जनजातीय सामाज के इतिहास को प्रकाश में लाने की आवश्यकता है। जिससे नई पीढ़ी उनके सामाज के योगदानों से सीखे सके। इस दौरान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव एसपी त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ सहित अन्य स्टाफ व छात्राएं शामिल रहीं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply