Breaking News

कांकेर,@सर्पदंश से मौत की मुआवजा राशि के एवज में घूस लेते एसीबी ने दो को किया गिरफ्तार

Share

@ प्राकृतिक आपदा के तहत मौत का परिजनों को मिलता है 4 लाख का मुआवजा, बाबू ने मांगे थे 25 हजार रूपये
कांकेर,23 अक्टूबर 2024 (ए)।
बस्तर संभाग के कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बाबू और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आमाबेड़ा तहसील में पदस्थ बाबू पुरूषोत्तम सिंह गौतम ने सर्पदंश से हुई मौत की मुआवजा राशि निकालने के एवज में 25 हजार की मांग की थी। वह पूर्व में चार हजार रु. ले चुका था और 10 हजार की रिश्वत के लिए पीçड़त परिवार को बुलाया था। आज एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते बाबू और उसके सहयोगी को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रार्थी अमर सिंह हुपेण्डी, ग्राम अर्रा, तहसील आमाबेड़ा, जिला-कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनके चचेरे भाई राधेश्याम हुपेण्डी की सर्पदंश से मृत्यु पश्चात शासन से मिलने वाली 4 लाख मुआवजा राशि की प्रक्रिया पूरी कराने के एवज में आमाबेड़ा जिला- कांकेर तहसील कार्यालय के बाबू पुरुषोत्तम सिंह गौतम ने 25,000 रु0 रूपये रिश्वत की मांग की है, जिसमें से 4,000 रू0 पहले ही ले लिया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply