रायपुर@प्राइवेट यूनिवर्सिटी-कॉलेजों के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने की तैयारी

Share


रायपुर,२३ अक्टूबर 2024 (ए)। निजी विश्वविद्यालयों में डिग्री को लेकर आ रही शिकायतों पर अब सरकार गंभीर हो गयी है। अब राज्य सरकार प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कालेजों की डिग्री पर नजर रखने जा रही है। निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक डिग्रियों को लेकर आ रही फर्जीवाड़े की शिकायत पर राज्य सरकार ये कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत निजी विश्वविद्यालयों की डिग्रियों और प्रमाण-पत्रों का सरकार हिसाब रखेगी। निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गयी। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि निजी विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा देना होगा ।इस जानकारी को निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की वेबसाइट पर शेयर किया जायेगा। यूनिवर्सिटी से आये डेटा को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इस निर्देश की वजह से डिग्री-डिप्लोमा का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल 17 निजी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने की तैयारी कर ली ह


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply