नई दिल्ली@औद्योगिक शराब उत्पादन पर कानून बनाने की राज्य की शक्ति को नहीं छीना जा सकता

Share

@एससी ने पुराने फैसले को पलटा
नई दिल्ली,23 अक्टूबर 2024 , (ए)।
सुप्रीम कोर्ट ने औद्योगिक शराब के उत्पादन को लेकर फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने 7 जजों की पीठ का फैसला पलटते हुए कहा कि औद्योगिक शराब पर कानून बनाने की राज्य की शक्ति को नहीं छीना जा सकता। पीठ ने कहा कि केंद्र के पास औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर विनियामक शक्ति का अभाव है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला 8ः1 के बहुमत से दिया है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply