पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर कोरिया पहुंचकर संभाला जिले की पुलिस व्यवस्था का कार्यभार
बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नए पुलिस कप्तान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रफुल्ल कुमार ठाकुर धमतरी जिले से स्थानांतरित होकर कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं और यह कोरिया जिले में पूर्व में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी का दायित्व यह निर्वहन कर चुके हैं। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के लिए पूर्व सेवा अनुभवों जो जिले में उनके द्वारा दी जा चुकी सेवा अनुसार उनके पास है उसके अनुसार जिले के विषय मे उनकी भिज्ञता पर्याप्त है और जिले के संदर्भ में वह पहले से हर परिस्थिति को लेकर अवगत हैं। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक से अब जिले की जनता को ज्यादा उम्मीद है जिले की कानून व्यवस्था,जिले में जारी अवैध कारोबार और जिले में हो रहे किसी भी आपराधिक गतिविधियों को लेकर वह सजगता से उनपर रोक लगाएं और जिले को अपराध मुक्त अवैध कारोबार मुक्त व शांत जिला बनाकर जिले को एक बेहतर मुकाम पर ले जाएं।
पूर्व पुलिस अधीक्षक के निजात नशामुक्ति अभियान को जारी रखने की है जनता की अपील- जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करते ही जिले के अंदर निजात मेडिकल नशा विरोधी अभियान निजात नाम की शुरुआत की थी और उन्होंने अपने मार्गदर्शन में इस अभियान को इस तरह सफल करने का प्रयास किया था कि जिले से मेडिकल नशे के कारोबार का अब धीरे धीरे पलायन जारी था और इस कारोबार से जुड़े लोग या तो कारोबार ही बंद कर चुके थे या फिर जेल की सलाखों के पीछे हैं। निजात अभियान को लेकर पूर्व पुलिस अधीक्षक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति भी प्राप्त हुई थी वहीं जिलेवासियों ने भी पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के इस अभियान को समर्थन दिया हुआ था और जिलेवासी प्रसन्न थे कि जिले के युवाओं की नस्ल जो इस मेडिकल नशे की गिरफ्त में जाकर बर्बाद हो जा रही थी उससे पूर्व पुलिस अधीक्षक युवाओं को निजात दिला पा रहें हैं और वह युवाओं की नस्ल को बर्बाद होने से बचा रहें हैं। नए पुलिस अधीक्षक से जिलेवासियों की अपेक्षा है कि निजात नशामुक्ति अभियान जारी रखा जाए और उसी तरह जारी रखा जाए जैसा कि चल रहा था जिससे पुलिस का खौफ जो मेडिकल नशे के कारोबारियों सहित नशे की लत में फंसे लोगों को बना हुआ है वह बरकरार रहे और जिला मेडिकल नशे के गिरफ्त से पूरी तरह बाहर निकल सके।
मनपसंद थानों में जमे हुए थानेदारों पर पुलिस अधीक्षक को रहेगा ध्यान
कोरिया जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को इसबात की ओर भी ध्यान देना होगा कि कई थानेदार और कई पुकिसकर्मी जिले में ऐसे हैं जो लगातार मनपसंद थानों में जमे हुए हैं,ऐसे थानेदारों व पुकिसकर्मीयों को लेकर भी पुलिस अधीक्षक को ध्यान देना होगा और उनके पदस्थापना स्थल में परिवर्तन कर जिले की कानून व्यवस्था को नई दिशा देना होगा जिससे जिले के दूरस्थ थानों में वर्षों से पड़ें योग्य पुकिसकर्मीयों की सेवा का लाभ शहरी क्षेत्रों में भी मिल सके और वर्षों से शहरी क्षेत्रों में जमे थानेदारों व पुलिसकर्मियों की सेवा दूरस्थ थानों में मिल सके।
अवैध कारोबार को लेकर भी जरूरी है अभियान
जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक से जिलेवासियों की यह भी अपेक्षा है कि वह जिले में जारी अवैध कारोबार को लेकर सख्ती बरतें और उनपर पूरी तरह रोक लगाकर जिले को अवैध कारोबार मुक्त जिला बनाने का अभियान जारी करें। जिले में मेडिकल नशे का कारोबार, अवैध कोयला खदानों से कोयला निकालकर बेचने का कारोबार, जुएं का अवैध कारोबार, कबाड़ का अवैध कारोबार सहित अवैध शराब का भी कारोबार बड़े व्यापक स्तर पर जारी रहता है जिसपर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक की तरफ से कार्यवाही की जाकर इसपर रोक लगाइ जाए ऐसा जिले की जनता की अपेक्षा है।
जिले की अपेक्षाओं पर खरा उतरना महत्वपूर्ण
जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर से जिलेवासियों की जो अपेक्षाएं हैं उनको लेकर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को सजग रहकर उनपर खरा उतरना पड़ेगा क्योंकि जिलेवासियों की अपेक्षाएं कानून व्यवस्था को लेकर है।