filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@सूने मकान के पीछे रोशनदान से घुसकर ढाई लाख रुपए नगदी व जेवरात चोरी

Share

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,22 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के सçापारा स्थित बेचन कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से बंद घर के पीछे रोशनदान से घुसकर चोरों ने ढाई लाख रुपए नकदी व सोने चांदी का जेवारात पार कर दिया है। परिवार के सदस्य घर बंद कर अमने मूल निवास झारसुगुड़ा (ओडि़शा) गए था।
जानकारी के मुताबिक बेचन कॉलोनी में किराए में सजी बेचने का काम करने वाले दिनेश केशरी परिवार के साथ रहता है। मां की तबियत खराब होने के कारण वे सह परिवार झारसुगड़ा ओडि़शा गया था। एक सप्ताह से घर बंद था। सोमवार को रात 8 बजे दिनेश केशरी का लडका घर पहुंचा, तो बाहर से ताला लगा था। ताला खोलने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला अंदर से सिटकिनी लगा हुआ था। किसी तरह धक्का देकर दरवाजे को खोला गया। अंदर जाने पर आलमारी खुला था और और सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे ढाई लाख रुपए नकदी सहित सोने का कान, गला का जेवरात, चांदी का पायल, बिछिया नहीं था। रुपए किसानों के देने के लिए रखा था। कुल चोरी लगभग तीन लाख रुपए की बताई जा रही है। घटना की जानकारी रात में ही कोतवाली थाना में दी गई थी, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जहां चोरी की घटना हुई वहां दर्जनों किराएदार रहते हैं। किसी को भी चोरी की भनक नहीं लग पाई। अगल-बगल में रहने वाले किराएदारों का कहना है कि इसके पहले यहां कभी चोरी की वारदात नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply