कोरबा@ रानू साहू और माया वारियर ने एक साल में किया 125 करोड़ रुपयों से भी अधिक का घोटाला…

Share

@ कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के घोटालेबाज जल्द जाएंगे जेल, कतिपय पत्रकारों के नाम भी घोटालेबाजों में शामिल
कोरबा,21 अक्टूबर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डीएमएफ घोटाले की परतें प्याज के छिलकों की तरह उतरने लगी है। परियोजना प्रशासक और सहायक आयुक्त कोरबा रह चुकी श्रीमती माया वारियर की गिरफ्तारी के बाद पता चल रहा है कि तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू और आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वॉरियर के कार्यकाल में 125 करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री की खरीदी की गई थी। इसमें आत्मानंद स्कूलों के लिए फर्नीचर, कैमरे, टीवी भी शामिल हैं। जबकि इसकी जरूरत भी नहीं थी।बहुचर्चित डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वॉरियर को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply