सूरजपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर/13 जनवरी 2022/ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए करो ना टीकाकरण का तृतीय चरण का महा अभियान 14 एवं 15 जनवरी को पहला एवं दूसरा डोज के पात्र हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन के लगभग 70 हजार शेष बच्चे दूसरा डोज के हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहला एवं दूसरा डोज के पात्र हितग्राहियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर वैक्सीन लगाने की निर्देश दिए है। उन्होंने मास्क, फिजिकल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य जिनका दूसरा डोज लगे 9 माह हो चुका है उन्हें प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज भी लगाने के लिए कहा है।वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिला जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, साउथ कलेक्टर श्री शिव बनर्जी,एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ, नोडल अधिकारी, जनपद सीईओ, बीएमओ,सीडीपीओ एवं बीपीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े। संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी ने टीकाकरण के कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी तथा सभी वैक्सीनेटर टीम एवं नोडल अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहकर कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर वैक्सीन लगाने कहां है।
Check Also
रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच
Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …