Breaking News

लखनऊ@गठबंधन ने जारी की 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Share


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के तौर पर लड़ रहे हैं. इस बीच दोनों पार्टियों ने अपने 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 10 पर सपा तो 19 सीट पर रालोद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं


लखनऊ,13 जनवरी 2022 (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने अपने 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 पर सपा तो 19 सीट पर रालोद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. यही नहीं, क्ररुष्ठ ने आज ही दामन थामने वाले गजराज सिंह को हापुड़ विधानसभा से टिकट दिया है. वह चार बार कांग्रेस से विधायक रह रहे हैं. वहीं, हापुड की धौलाना विधानसभा से वर्तमान विधायक को टिकट मिला है. असलम चौधरी 2017 में बसपा से विधायक बने थे और उन्होंने हाल के दिनों में सपा का दामन थामा था.
इसके अलावा गाजियाबाद की साहिबाबाद सपा के खाते में गयी है, जहां से अमरपाल शर्मा मैदान में होंगे. वहीं, बुलंदशहर से आरएलडी के हाजी यूनुस, अलीगढ़ से सपा से जफर आलम, शामली से आरएलडी के प्रसन्न चौधरी और मेरठ से सपा के रफीक अंसारी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि यूपी चुनाव के पहले चरण में जाट बाहुल्य सीटें हैं, लिहाजा सपा ने कम सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवाओं को तरजीह दी है. कांग्रेस ने 125 प्रत्याशियों में 50 महिलाओं को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा इस वक्त प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply