बैकुण्ठपुऱ,@नशे के अवैध कारोबार की विरूद्ध कोरिया पुलिस की कार्यवाही

Share


पटना थान में लगभग 3 लाख रूपये की अवैध नशीली दवा जप्त

बैकुण्ठपुऱ,19 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है, जिस पर एसपी कोरिया द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी पटना को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति भैयाथान की ओर से गिरजापूर मार्ग से होते हुए रनई की ओर मोटर साइकल में अवैध नशीली दवा रखकर बिक्री करने हेतु आ रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना श्री विनोद पासवान द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना प्रभारी पटना एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम गिरजापुर, अटल तिराहा के पास तस्दीक हेतु पहुंचे। जहां पर कुछ समय इंतजार करने पर मुखबीर के बताए अनुसार एक होण्डा साइन मोटर साइकल सामने से आते हुए दिखा। जिसे थाना पटना पुलिस टीम द्वारा रोककर उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवप्रसाद साहू पिता उदय चंद साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी रनई थाना पटना जिला कोरिया का रहने वाला बताया, उस व्यक्ति के मोटर साइकल की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई। उक्त मोटर साइकल के पीछे बंधी हुई बोरी में 57 पैकेट में 13,680 नग नशीली दवा कैप्सूल, बैग में 16 पैकेट में 3,840 नग नशीली दवा कैप्सूल कुल कीमती लगभग 3,00,000 रू को बरामद किया गया है। अभियुक्त का उक्त कृत धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उक्त आरोपी को दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply