अंबिकापुर@अवैध मादक पदार्थों की खरीद बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा PIT NDPS Act.. के तहत की गई कार्यवाही,03 अनावेदकों को भेजा गया जेल

Share

अंबिकापुर,19 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले मे अवैध नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार सक्रिय होकर अवैध नशीले/मादक पदार्थों को आम लोगों को उपलध कराते हुए युवाओं को नशे की ओर अग्रसर कर रहे हैं, ऐसे आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध क्कढ्ढभ् हृष्ठक्कस् ्रष्ह्ल. 1988 की धारा (3) के अंतर्गत डिटेंशन की कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे।
इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा छेत्र अंतर्गत ऐसे आदतन अपराधी जो निरंतर अवैध नशीले पदार्थो के कारोबार मे संलिप्त रहते हैं जिनका शहर मे स्वच्छंद रहकर अनैतिक गतिविधियों मे शामिल रहना समाज के लिए अहितकर है,ऐसे 03 अनवेदको के विरुद्ध क्कढ्ढभ् हृष्ठक्कस् ्रष्ह्ल. 1988 की धारा (3) के अंतर्गत डिटेंशन की कार्यवाही कर इस्तगासा/प्रतिवेदन तैयार कर सक्षम प्राधिकारी संभागायुक्त सरगुजा संभाग को प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे, उपरोक्त प्रकरणों मे संभागायुक्त सरगुजा संभाग द्वारा विचारण उपरांत स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ व्यापार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 10 के तहत कार्यवाहीं करते हुए जिला सरगुजा के (01)राजू नामदेव आत्मज रामप्रसाद नामदेव उम्र 50 वर्ष सस्किन ब्रम्हपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) ओम प्रकाश नामदेव आत्मज स्व. नकुल नामदेव उम्र 57 वर्ष साकिन साीपारा दीवाना तालाब के पास थाना कोतवाली अबिकार (03) आशा नामदेव उफऱ् आशा पाण्डेय पति राजू पाण्डेय उम्र 52 वर्ष साकिन ब्रम्हपारा घसियापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर को 03 माह के लिए जेल हिरासत में निरुद्ध करने हेतु आदेशित किया गया।
आरोपी राजू नामदेव के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पूर्व मे दर्ज किये गये अपराध (01) अपराध क्रमांक 276/05 धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(02)अपराध क्रमांक 789/05
धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(03 अपराध क्रमांक 124/07
धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(04)अपराध क्रमांक 530/07
धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(05)अपराध क्रमांक 85/14
धारा 22 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट
(06) अपराध क्रमांक 249/19
धारा 21 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट
अनावेदक ओम प्रकाश नामदेव के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पूर्व मे दर्ज किये गये अपराध :-
(01) अपराध क्रमांक 68/07 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट
(02)अपराध क्रमांक 63/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट
(03) अपराध क्रमांक 379/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट
अनावेदक आशा नामदेव के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पूर्व मे दर्ज किये गये अपराध :-
(01) अपराध क्रमांक 367/2000
धारा 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(02) अपराध क्रमांक 755/05
धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(03) अपराध क्रमांक 129/07
धारा 8,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(04) अपराध क्रमांक 186/13
धारा 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट
(05) अपराध क्रमांक 621/21
धारा 21 (बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply