रायपुर,@ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज

Share

@ सीएम साय ने कहा… रायपुर दक्षिण सीट हमारे लिए चुनौती…
@ कांग्रेस पार्टी में भी बैठकों का दौर जारी…
@भाजपा की रिकॉर्ड जीत के लिए प्रमुख नेताओं की हुई बैठक…
रायपुर,17 अक्टूबर 2024 (ए)।
राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस सीट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रायपुर दक्षिण का उपचुनाव हमारे लिए चुनौती है। सामने वालों को कमजोर नहीं मानना चाहिए। हालांकि यह सीट भाजपा की ही है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, यहां से लगातार आठ बार विजयी रहे हैं। 2023 में तो वे 65 हजार के रिकॉर्ड मतों से जीते थे। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में यह रिकॉर्ड भी पार कर लेंगे।
प्रत्याशी की घोषणा कभी भी…जायसवाल
उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही भाजपा की एक आवश्यक बैठक एकात्म परिसर में हुई। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बैठक ली, जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश संगठन महामंत्री साय ने बैठक में मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर की जानकारी ली एवं बैठक में आए सभी लोगों का मार्गदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री और उपचुनाव के संयोजक श्यामबिहारी जायसवाल ने भी उपचुनाव में एक बार फिर भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।इस मौके पर रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अधिसूचना जारी हो रही है। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा परसों भी हो सकती है, या दो दिन बाद भी। इसे देखते हुए वे विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इससे पहले बुधवार शाम शहर भाजपा की बैठक एकात्म परिसर में हुई। इसमें टिकट के सभी दावेदार मौजूद रहे।बीजेपी की इस बैठक में भाजपा संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोनी, दक्षिण विधानसभा प्रभारी विजय केसरवानी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ,महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, सत्यम दुआ, मोहन एंटी, अकबर अली, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सच्चिदानंद उपासने, सुभाष तिवारी, जेपी शर्मा, मिर्जा एजाज बेग, मीनल चौबे, सरिता वर्मा, सरिता दुबे, मनोज वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, सालिक ठाकुर, प्रवीण देवड़ा उपस्थित थे।
9 उड़नदस्तों की टीम रखेगी चुनावी खर्च पर सख्त निगरानी,चार स्थानों पर नाके भी किए गए स्थापित
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी तैयारियां तेज़ हो गई हैं, इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्चों पर सख्त निगरानी रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। इसके तहत रायपुर जिले में कुल 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
चुनाव खर्च पर कड़ी नज़र रखने के लिए 9 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), और दो वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) बनाए गए हैं। इन दलों का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान होने वाले खर्च और गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखना है, ताकि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो सके। इसके अतिरिक्त, रायपुर में चार स्थैतिक नाके भी स्थापित किए गए हैं। यह नाके देवपुरी (टिकरापारा थाना), भाठागांव (पुरानी बस्ती थाना), अग्रसेन चौक (आज़ाद चौक थाना) और सुभाष स्टेडियम (कोतवाली थाना) में बनाए गए हैं। इन नाकों पर चेकिंग टीम तैनात रहेगी और सभी वाहनों की गहन जांच की जाएगी, जिससे चुनावी खर्च और अन्य गतिविधियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।
जांगिड़ पहुंचे,कांग्रेसी पार्षदों की ली बैठक
उधर कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज रायपुर पहुंचने के बाद राजीव भवन में बैठक ली। उन्होंने पहली बैठक रायपुर दक्षिण के पार्षदों की ली। इस क्षेत्र के 20 वार्डों में कांग्रेस के 8 पार्षद हैं। इनमें महापौर एजाज ढेबर भी शामिल हैं। बैठक में वे भी मौजूद रहे। इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज बस्तर प्रवास के चलते शामिल नहीं हो सके। उनके स्थान पर महासचिव, प्रशासन मलकीत सिंह मौजूद रहे। जांगिड़ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी नेता पदाधिकारियों से चर्चा के बाद कांग्रेस मजबूत चेहरा देगी। हम जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस नया इतिहास रचेगी, और भाजपा का भी इतिहास टूटेगा।
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर को
रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। उप-निर्वाचन के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उप-निर्वाचन के लिए 13 नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply