पटना,@ जहरीली शराब से 29 लोगों की अब तक मौत, 50 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर

Share

पटना,17 अक्टूबर 2025 (ए)। बिहार जहरीली शराब एक बार फिर मौत का जाम बन गया। जहरीली शराब 29 लोगों की मौत की खबर आ रही है। घटना बिहार के सीवान में सामने आयी है, जहां जहरीला पेय पदार्थ पीने से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरूवार की सुबह तक मृतकों की संख्या 29 पहुंच चुकी है, जिनमें से 23 लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।अन्य कई मौतों का अधिकारिक आंकड़ा इसलिए सामने नहीं आ पाया है, कि पुलिस को सूचना दिये बिना ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। ऐसे मृतकों की
संख्या आधा दर्जन से अधिक है। इस बीच जहरीले पेय पदार्थ से पीडç¸त 50 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें सदर अस्पताल में सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. इनमें से अधिकांश लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. इधर घटना के उजागर होने के बाद से पुलिस की छापेमारी जारी है. जिसमें 9 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply