विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिए संकेत
रायपुर,12 जनवरी 2022(ए)। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए फरवरी में बुलाये जाने वाला विधानसभा का बजट सत्र इस बार मार्च माह में होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने इस संबंध में आज संकेत दिए है।
विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत ने कहा कि बजट सत्र को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे से चर्चा की। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान संकेत दिए कि प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए फिलहाल फरवरी माह में बजट सत्र होना मुश्किल है। संभवतः मार्च माह में बजट सत्र बुलाया जा सकता है।
ज्ञात हो कि जनवरी माह शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के साथ ओमीक्रान के कुछ मामले भी सामने आ चुके है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …