कुसमी,@कुसमी क्षेत्र की छात्रा सोनाली का छत्तसीगढ़ मिनी हॉकी टीम के लिय हुआ चयन

Share

कुसमी,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड क्षेत्र के अदरुनी ग्राम प्रेमनगर में रहने वाली छात्रा सोनाली एक्का पिता प्रवीण एक्का उम्र 013 जिनका चयन छाीसगढ़ मिनी हॉकी टीम में हुआ है,जानकारी के मुताबिक 6से 9 अक्टुबर 2024 के बीच रायपुर में चल रहे मिनी हॉकी टुनामेंट के दौरान कुसमी लाक से 2 छात्रा 3 छात्र कोच मधेश्वर बड़ईक के साथ गये हुये थे जहॉ पर सोनाली ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया और उनका चयन हुआ।गौरतलब है कि छात्रा र्निमला माध्यमिक शाला रातासिली में पढ़ती है जहॉ कोच मधेश्वर बड़ईक का साथ उन्हे मिला और उनके दिशा निर्देश में हॉकी खेली और अच्छी खिलाडी बनकर अपने गांव स्कुल कुसमी लाक के साथ-साथ जिला का नाम रौशन किया है,वही आने वाले कुछ माह के भीतर नेशनल स्तर का मिनी हॉकी टुनामेंट का आयोजन भी होने वाला है जहॉ सोनाली एक्का भी छाीसगढ़ मिनी हॉकी टीम में खिलाडी के रूप में शामिल रहेगी।बहरहाल हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और अभी के समय में बहुत कम हि बच्चे इस खेल में रूची रखते है लेकिन मधेश्वर बड़ईक जैसे कोच की वजह से हॉकी जैसे खेल को महत्व दिया है और अपने स्कुल के बच्चों को ट्रेनिग भी दे रहे है तभी उनके स्कुल की बच्ची सोनाली हॉकी खेल के बारे में जाना और अच्छा खेल का प्रदर्शन कर राज्य की टीम में शामिल भी हुई,वही छात्रा सोनाली एक्का का चयन छाीसगढ़ मिनी हॉकी टीम में होने से वह काफी खुश है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply