कोरबा@सजग कोरबा के तहत सायबर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

Share


कोरबा,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 05/10/24 से 19/10/24 तक सजग कोरबा के तहत सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 15.10.2024 को पुलिस टीम के द्वारा स्कूल कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर जाकर साइबर जागरूकता पखवाड़ा के बारे में बताया गया और उन्हें साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया।
ओरिएंटल नर्सिंग कॉलेज मानिकपुर में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्र एवं शिक्षकों को साइबर जागरूक किया गया । ्यष्टष्ट कंप्यूटर कॉलेज में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्र एवं शिक्षकों को साइबर जागरूक किया गया। हृष्टष्ट नेशनल कैंप कोरबा में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत हृष्टष्ट कैडेट को साइबर जागरूक किया गया।
स्ख्ढ्ढ रामपुर के टॉपिंग टाउन होटल में एसबीआई बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी और सेवानिवृत को साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत लोगों को साइबर जागरूक किया गया।15 लॉक दशहरा मैदान में सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत लोगों को साइबर जागरूक किया गया। ऐसी किसी भी प्रकार की घटना होने पर नजदीकी पुलिस थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें या 1930 पर डायल करें। पुलिस ने इंटरनेट द्धह्लह्लश्चह्य://ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से लॉगिन कर रिपोर्ट करने एवं सावधान रहने और सुरक्षित रहने की बात कही। कोरबा पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है साथ ही साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में पाम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया जा रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply